Sunday, April 20, 2025
Homeshimlaशिमला में बरामद हुआ सिर धड़ से अलग गला सड़ा शव, पुलिस...

शिमला में बरामद हुआ सिर धड़ से अलग गला सड़ा शव, पुलिस जुटी जांच में

शिमला:- शिमला मंडी NH पर नालटू नाला के जंगल में सड़क से नीचे एक शव बरामद हुआ है। जिसकी पहचान देवांशू S/o पपू वर्मा r/o ग्रिन वैली डैंडा उम्र 20 साल के रूप में हुई है। शव का सिर धड़ से अलग मिला है जबकि शरीर गल सड़ गया है। युवक की को गुमशुदगी की रिपोर्ट 12 अप्रैल को जतोग चौकी में की गई थी। पुलिस मौके पर पहुँच गई है व आगामी कार्यवाही अमल में ला रही है।

Most Popular