Friday, November 22, 2024
Homeसोलनसोलन में मजदूरों पर गिरा मलबा..3 मजदूरों की मौत

सोलन में मजदूरों पर गिरा मलबा..3 मजदूरों की मौत

,

सोलन: सोलन में भवन निर्माण के दौरान मलबा गिरने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुआ था, उसने भी दम तोड़ दिया है। हादसे का पता चलते ही पुलिस ने पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह हादसा सोलन जिले के धर्मपुर के पास सिहरडी में हुआ। जिस वक्त मलबा गिरा, मजदूर वहां काम कर रहे थे। जिससे 3 मजदूर मलबे की चपेट में आ गए। इसका पता चलते ही तुरंत जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। तब तक 2 मजदूर दम तोड़ चुके थे। उनके शव को बाहर निकाल लिया गया है। तीसरे मजदूर ने भी बाद में दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक यहां एक निजी स्कूल के भवन का निर्माण किया जा रहा है। इस भवन के निर्माण के लिए डंगा लगाया जा रहा है। जिस दौरान यह हादसा हो गया।
सोलन के SP वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस हादसे में 3 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। मलबे की चपेट में आए तीनों प्रवासी मजदूर हैं। पूरे हादसे की जांच की जा रही है।

मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए
स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने जिला प्रशासन को मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।
डीसी सोलन कृतिका कुलहरि ने कहा कि धर्मपुर के पास मलबे की चपेट में आए तीन मजदूरों की मौत हो गई है। तीनों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है।

Most Popular