Friday, July 11, 2025
Homeशिमलाबास्केटबॉल खेलने स्कूल गए छात्र की रहस्यमय स्थिति में मौत ..

बास्केटबॉल खेलने स्कूल गए छात्र की रहस्यमय स्थिति में मौत ..

राजधानी शिमला के ऑकलैंड हाउस कान्वेंट स्कूल में 10वीं कक्षा के एक छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को छात्र स्कूल परिसर में अपने दोस्तों के साथ बास्केटबॉल खेल रहा था। स्कूल के छात्र बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान 16 वर्षीय एक छात्र अचानक चक्कर खाकर गिर गया। साथियों ने जब बेहोश होकर गिरे छात्र को देखा तो स्कूल प्रबन्धन को सूचित किया। छात्र को सीधे आईजीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आईजीएमसी में छात्र का कोविड-19 का टेस्ट लिया गया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
अचानक घटी इस घटना से छात्र के परिजन शोक में डूब गए हैं। शिमला पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद छात्र का शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की स्थिति साफ होगी।

Most Popular