Sunday, September 14, 2025
Homeसोलनपालतू कुत्तों में फैल रहा जानलेवा वायरस. महीने में 50 से ज्यादा...

पालतू कुत्तों में फैल रहा जानलेवा वायरस. महीने में 50 से ज्यादा में फैला

सोलन : हिमाचल प्रदेश के औधोगिक नगरी सोलन में इन दिनों पालतू कुत्ते के अन्दर एक पारवो वायरस के चलते इस क्षेत्र के ज्यादातर पालतू कुत्तों को पशु चिकित्सालय में लाना पड रहा है। प्रदेश के कुत्तों में एक वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसका नाम पारवो वायरस है।यह वायरस आमतौर पर अगस्त, सितंबर के माह में पाया जाता था, लेकिन इस वर्ष के शुरू होने से एक महीने पहले से ही कुत्तों में पाया जा रहा है। हालांकि इस बीमारी से इंसानों को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं है।

पशु चिकित्सालय नालागढ़ के डॉ. राकेश भट्टी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी भी कुत्ते में यह लक्षण दिखते है, जैसे कि दस्त, उनके मल में खून आ रहा है, कुछ समय से खाना न खा रहा हो, उल्टियां आदि तो जल्द से जल्द अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय में कुत्ते को दिखाए।डॉ. ने यह भी बताया कि वायरस एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में फेल सकता है, लेकिन इंसानों को इस वायरस से कोई खतरा नहीं है। यह वायरस हर वर्ष बरसात के मौसम में पाया जाता है। जिसके लिए आवारा कुत्तों को वेटनरी की तरफ से समय-समय पर टीका लगाया जाता है। नालागढ़ में एक महीने में 50 से 60 कुत्तों में यह वायरस पाया गया है। रोजाना 3 से 4 कुत्तों का इलाज वेटनरी में चल रहा है।

Most Popular