Wednesday, September 17, 2025
Homeमंडीसाइबर क्राइम : मंडी की महिला के खाते से ठग ने निकाले...

साइबर क्राइम : मंडी की महिला के खाते से ठग ने निकाले एक लाख 60 हजार

मंडी  : जितनी तेजी से तकनीकी का विकास हुआ है, उतनी ही तेजी से तकनीक आधारित ठग भी हर जगह पैर पसार रहे हैं। मंडी जिला में अप्रैल माह में ऑनलाइन ठगी के नौ मामले सामने आए हैं। पुलिस को दी शिकायत में भ्योली की मौलश्रीलता ने शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने उनके एसबीआई के अकाउंट से 1,60,430 रुपए निकाल लिए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ऑनलाइन ठग अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते हैं, जिन्हें पकडऩा पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। बैंक खाते से जुड़ी जानकारी ओटीपी, सीवीवी, एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें। उन्होंने कहा कि साइबर ठगों द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर भी कई लिंक भेजे जा रहे हैं ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें।

Most Popular