रजनीश शर्मा
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ को किया रवाना
उत्कृष्ट रहने वाले लडक़े व लड़कियों को नकद राशि प्रदान कर किया गया सम्मानित
हमीरपुर : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण हमीरपुर की ओर से आज समर्थ अभियान, 2019 के अंतर्गत लोगों को आपदा प्रबंधन तथा इससे सुरक्षा व वचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एनआईटी चौक से क्रॉस कंटरी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें 18 वर्ष से कम तथा इससे अधिक आयु के सीनियर तथा जूनियर वर्ग में 120 से भी अधिक लडक़े तथा लड़कियों ने भाग लिया। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने क्रॉस कंटरी दौड़ के लडक़े तथा लड़कियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जूनियर वर्ग में लडक़े तथा लड़कियों के लिए क्रॉस कंटरी दौड़ 6 किलोमीटर जबकि सीनियर वर्ग के लडक़े तथा लड़कियों के लिए 10 किलोमटर की दूरी निर्धारित की गई थी। क्रॉस कंटरी दौड़ के लिए जूनियर वर्ग के लिए एनआईटी चौक हमीरपुर से कलंझड़ी तथा वापिय एनआईटी चौक व सीनियर वर्ग के लडक़े तथा लड़कियों के लिए एनआईटी चौक से कोट व वापिस एनआईटी चौक तक स्थान निर्धारित किया गया था।
अंडर 18 जूनियर वर्ग में लड़कियों में कशिश, इशीता तथा शैफाली ने पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि लडक़ों में यशपाल पहले, विशाल ठाकुर दूसरे तथा दीपक तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर वर्ग में लड़कियों में ऋचा, राशि व निशा ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसर स्थान प्राप्त किया जबकि लडक़ों में दीपक ने पहला, साहिल ने दूसरा तथा रोहित रांगड़ा ने तीसरा स्थान झटका।
उपायुक्त हरिकेश मीणा ने डीसी आफिस में आयोजित समारोह में जूनियर वर्ग में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने के लिए लडक़े तथा लडक़यों को क्रमश: 2500 रूपए, 2100 रूपए तथा 1500 रूपए जबकि सीनियर वर्ग में 5100 रूपए, 3100 रूपए तथा 2500 रूपए की नक्द राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रत्तन गौतम, एसडीएम डा0 चिरंजी लाल,जिला राजस्व अधिकारी पवन शर्मा, जिला युवा सेवाए एवं खेल अधिकारी आरएस ठाकुर, सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी आईडी राणा , डीडीएमए जिला संयोजक समीक्षा कुमारी, हॉकी कोच तबी चौहान, कबडड़ी कोच पूर्ण सिंह कटोच, वालीबाल कोच विक्रम सिंह, भी उपस्थित थे।
Trending Now