Saturday, January 25, 2025
Homehimachalcrime update : बिलासपुर में चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

crime update : बिलासपुर में चिट्टा तस्कर गिरफ्तार

जिला बिलासपुर में पुलिस ने एक चिट्टा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शशि कुमार निवासी गांव बरमाणा जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में नेशनल हाइवे पर जामली के पास नाकाबंदी के दौरान चंडीगढ़ नंबर की बस की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस जवानों ने बस में बैठे एक व्यक्ति की चैकिंग की तो उसके बैग से 252 ग्राम चिट्‌टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

symbolic photo

डीएसपी राज कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह चिट्टा कहां से खरीदा गया था और आगे कहां ले जाया जा रहा था, इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। इसके पीछे कहीं बड़ा गिरोह तो नहीं हैं। सब पहलुओं को देखकर छानबीन की जा रही है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Most Popular