Sunday, April 20, 2025
Homehimachalअंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष होंगे सीपीएस...

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की जिला स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष होंगे सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की जिला स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन

  रेणुका गौतम, कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव कुल्लू के आयोजन  की जिला स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मुख्य संसदीय सचिव  ऊर्जा, प्रयर्टन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।  इस बारे आज  अधिसूचना जारी की गई है।

  अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव  की जिला स्तरीय कमेटी के उपाध्यक्ष उपायुक्त कुल्लू होंगे जबकि  मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़, बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू , नगर परिषद कुल्लू के प्रधान, पुलिस अधीक्षक कुल्लू व  ज़िला के सभी विभागाध्यक्ष व  जिला कुल्लू के सभी उपमंलाधिकारी सरकारी सदस्य होगें।

इस कमेटी सदस्य सचिव अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुल्लू होंगे। तो वहीं भगवान श्री रघुनाथ जी के प्रतिनिधि व प्रधान जिला कारदार संघ कुल्लू के प्रधान इस कमेटी के गैर सरकारी सदस्य रहेगें। काबिले गौर है कि यह कमेटी आगामी 2 वर्षों के लिए गठित की गई है।

Most Popular