रेणुका गौतम, कुल्लू: प्रदेश के दो जिलों में लाडा के चेयरमैन अब डीसी नहीं बल्कि चुने हुए प्रतिनिधि होंगें। प्रदेश सरकार ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कुल्लू और किन्नौर जिला के डीसी के बदले अब कुल्लू में सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर और किन्नौर में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को लाडा के चेयरमैन बनाया है।
जिला कुल्लू में इससे पहले डीसी लाडा के चेयरमैन के रूप में कार्य देखते रहे हैं जबकि अब नई नोटिफिकेशन के हिसाब से अब सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर लाडा के चेयरमैन और डीसी कुल्लू लाडा के वाइस चेयरमैन होंगे। इसके साथ ही किन्नौर जिला में भी लाडा के चेयरमैन के पद पर रेवेन्यू मिनिस्टर जगत सिंह नेगी और वाइस चेयरमैन के पद पर डीसी किन्नौर जबकि सदस्य सचिव के रूप में एसी टू डीसी किन्नौर कार्य देखेंगे।
गौरतलब है कि जिला में लगने वाले विद्युत प्रोजेक्ट द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दी जाने वाली निर्धारित राशि लाडा का फण्ड होता है। लाडा के तहत प्रोजेक्ट की कुल लागत का एक फीसदी धन लाडा में जमा होती है जो करोड़ों में होती है। लाडा यानी लोकल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के माध्यम से इस धन को संबंधित क्षेत्र के विकास में खर्च किया जाता है।