Friday, November 22, 2024
Homehimachalमुख्य संसदीय सचिव ने की जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की प्रथम...

मुख्य संसदीय सचिव ने की जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक की अध्यक्षता


  बैठक में आए सभी शिकायतों का समयवद्ध निपटान सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

रेणुका गौतम, कुल्लू: जिला स्तरीय शिकायत निवारण समिति की प्रथम बैठक आज यहां मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन वन व परिवहन एवं जिला शिकायत शिकायत निवारण समिति के अध्यक्ष सुंदर  सिंह  ठाकुर  की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने  सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि बैठक में आई सभी शिकायतों का समयवद्ध निपटान सुनिश्चित बनाएं।
उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतों व समस्याओं का निवारण डे-टू-डे  आधार पर किया जायेगा। उन्होंने जिला प्रशासन को शिकायत निवारण के लिए साफ्टवेयर विकसित करने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए, जहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत अपलोड कर सके। साथ ही शिकायत पर किस स्तर का कार्यवाही की गई हैं यह स्थिति भी जान सके।
मुख्यमंत्री की सराहना करते हैं उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुख्खू के नेतृत्व वाली वर्तमान  प्रदेश सरकार एक सम्वेदनशील सरकार है, जो समाज के सभी वर्गों विशेषकर कमजोर व निर्धन वर्गों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर ही है। उन्होंने कहा कि गत 6 महीनों के दौरान सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ व्यवस्था परिवर्तन भी साफ झलक रहा है।
साथ ही उन्होंने जिला में व्याप्त भिक्षावृत्ति पर भी चिंता जाहिर करते हुए इससे निपटने की योजना पर बात की, और कहा कि कुल्लू जिला एक विश्व स्तरीय पर्यटन क्षेत्र है। इसे भिखारियों से मुक्त बनाने के लिए एक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने एसपी कुल्लू को बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी तथा बाल संरक्षण अधिकारी को संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम देकर यहां पर भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों की पहचान कर उन्हें इस कार्य से मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिला के क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में बेहतर हो रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी उन्होंने खुशी जाहिर की और इन और अधिक बेहतर बनाए जाने की बात पर भी बल दिया। गैर अधिकारी सदस्यों के विभिन्न विभागों से संबंधित प्रश्नों के संदर्भ में उन्होंने कहा की क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य सेवाओं में पहले से बहुत अधिक सुधार आया है तथा भविष्य में यहां अधिक सुविधाएं प्रदान करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अस्पताल के हर वार्ड में इलेक्ट्रिक कैटल रखने के निर्देश दिए तथा मरीजों को मुफ्त में गर्म पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए ताकि उन्हें गर्म पानी के लिए कहीं भटकना न पड़े।
उन्होंने सभी से आग्रह किया कि विभिन्न क्षेत्रों में सामने आने वाली समस्याओं को तुरंत ही संबंधित विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में लाएं तथा अधिकारी भी प्राथमिकता के तौर पर इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंl

उन्होंने कहा कि ग्राहण पंचायत के अंतर्गत छारगड़ी में पीने के पानी की समस्या काफी समय से चल रही है जिसके लिए जल शक्ति विभाग द्वारा टेंडर कर दिया गया हैl उन्होंने मनाली फोर लेन के साथ लगते गांव लूगड़भट्टी, जुवानी रोपा, शांग्रीबाग, देवधार आदि को सीवरेज लाईन से जोड़ने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट से जोड़ने की संभावनाओं को तलाशने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जुवानी रोपा से भूतनाथ पुल को व्यास नदी में कई बार बाढ़ आने के कारण काफी नुकसान पहुंचा है यहां पर ग्रेट वॉल लगाने का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर की बाउंड्री वॉल की मरम्मत का प्रस्ताव भेजा गया है जो की शीघ्र मंजूरी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने पिछली हार पंचायत के गांव काथी के लिए नदी के ऊपर से आने जाने के लिए पक्का पुल लगाने के लिए विभाग को 1 सप्ताह में डिजाइन अनुमोदित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत ब्रान तहसील मनाली में  गांव  डोभा में पेयजल योजना के तहत डोभा टैंक तक नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है जिसमें कार्य को शीघ्र पूर्ण करने तथा डोभा टैंक की मरम्मत के लिए प्राक्कलन तैयार करने को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह 1 महीने से अधिक अवधि का बिल न दें तथा बिजली बिल की पेमेंट ऑनलाइन करवाने के लिए व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग 305 में लारजी से जीभी तक ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है। इस बारे राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर आरंभिक तौर पर कटिंग का कार्य चल रहा है।
उन्होंने कहा कि बजौरा में आयुर्वेद भवन के निर्माण के लिए  डिज़ाइन की ड्राइंग अनुमोदन हो चुका है, तथा इस भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें कि 50 बिस्तरों वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना है। साथ ही साथ यहां पर  हटज का कार्य किया जाना भी प्रस्तावित है। यह कार्य संभावित रूप से 31 मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बंजार विधानसभा की पंचायत गाड़ापारली के दुर्गम गांव शाकटी व मरोड में बिजली पहुंचाने के लिये औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। यह क्षेत्र वन्य प्राणी क्षेत्र है तथा एफसीए से भी इसकी अप्रूवल आ चुकी है। शीघ्र ही इस कार्य को तेजी से क्रियान्वित किया जाएगा।
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने मुख्यातिथि  का स्वागत किया।  उन्होंने कहा कि अधिकतर शिकायतों का मौक़े पर ही निपटारा किया गया तथा शेष शिकायतें सम्बन्धित विभाग को सूचित कर शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये गए हैं। बैठक की कार्यवाही का संचालन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक ने किया।

इस अवसर पर विधायक बंजार विधानसभा सुरेंद्र शौरी, उपायुक्त आशुतोष गर्ग, पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मासहित एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, एसडीएम बंजार हेमचंद वर्मा , व एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर अधिकारी सदस्य उपस्थित रहेl

Most Popular