Saturday, August 16, 2025
Homeकुल्लूसीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने किया शीशामाटी बाईपास का लोकार्पण 

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने किया शीशामाटी बाईपास का लोकार्पण 

 रेणुका गौतम, कुल्लू : मुख्य संसदीय सचिव वन, ऊर्जा, पर्यटन एवं परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने आज ने ₹11.30 लाख की लागत से निर्मित किए गए शीशामाटी बाईपास को आज लोगों को समर्पित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस बाईपास का बनना बहुत लंबे समय से प्रस्तावित था, परंतु इस कार्य को तेज गति देकर आज जनता को समर्पित किया है।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि इस बाईपास के बन जाने से यहां भुट्टी चौक पर लगने वाले जाम से निजात मिलने के साथ ही अब शीशा माटी विकास के लिए भी खुल गया है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लगभग डेढ़ करोड़ खर्च कर इस सड़क को डबल लेन बना कर पक्का किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के बन जाने से अब लग घाटी के विकास का द्वार खुल गया हैैै।

आने वाले अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव गुल्लू को लेकर भी उन्होंने बात की और कहा कि अभी विजयदशमी के लिए कला केंद्र को सजाने का कार्य भी चल रहा है, इस बार का दशहरा बिल्कुल अलग अंदाज में मनाया जाएगा। साथ ही कहा कि पिछले साल जूता मार्केट में और चारपाईयों की मार्केट में जो कमाई 6 करोड़ 10 लाख थी, इस वर्ष नुकसान होने के बावजूद भी बिना कोई किराया बढ़ाये हमारी प्लॉटों की कमाई इस बार लगभग 8 करोड़ पहुंचने वाली है।

      प्रदेश सरकार की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार वह सरकार है जिस सुख की सरकार ने आपदा में जिन लोगों को नुकसान हुआ था, जिनके मकान नष्ट हुए थे उन्हें 7- 7 लाख रुपये का मुआवजा देने का प्रावधान किया है। सरकार द्वारा भूमिहीन प्रभावितों को शहर में बसने के लिए दो विश्वे और गांव में रहने के लिए तीन विश्वे भूमि का इंतजाम किया जाएगा।

  उन्होंने कहा कि यह भी खुशी की बात है कि जो एक संकल्प लिया था कि व्यास नदी का पानी बिजली महादेव पहुंचा कर शिवलिंग पर अभिषेक करेंगे, थोड़े दिनों में 10 करोड़ से निर्मित इस स्कीम का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री जी करेंगे।

 शहर में हुए नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम को लेकर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरा कुल्लू शहर में नागरिक अभिनंदन रखा गयाा। मुझे नहीं पता था पर आज मुझे खुशी है कि जनता समझ रही है कि अच्छे काम के लिए सभी का सहयोग आवश्यक होता है, और इस सहयोग के लिए में सबका आभारी हूँ।

            इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सेस राम चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सेस राम आज़ाद ने भी अपने विचार प्रकट किए। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत, पार्षदगण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Most Popular