Sunday, July 27, 2025
HomeशिमलाCovid-19 : बढ़ते कहर को देखते प्रदेश सरकार ने बॉर्डर पर बढ़ाई...

Covid-19 : बढ़ते कहर को देखते प्रदेश सरकार ने बॉर्डर पर बढ़ाई सख्ती..बाहरी राज्यों से आने जाने वाली बसों के लिए भी तैयार होगी एसओपी

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए अब प्रदेश सरकार कोविड को रोकने के लिये सजग हो गई है। सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए सूबे की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। प्रदेश के मुख्ययमंत्री की ओर से जारी आदेश में हाई लोड राज्यों सेे आनेे वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट का साथ रखना जरूरी किए जाने के संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। 

वहीं, हिमाचल से बाहरी राज्यों को जाने वाली और हिमाचल में आने वाली बसों के लिए एसओपी तैयार की जाएगी। परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि हिमाचल से बसें अन्य राज्यों में कैसे जाएंगी और कोरोना प्रभावित राज्यों से बसें कैसे आएंगी इसको लेकर एसओपी तैयार की जाएगी। एक-दो दिन में एसओपी तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में कोरोना कम फैले इसको लेकर सरकार ध्यान दे रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि लोगों को मुश्किल ना आए।

बता दें कि पड़ोसी राज्य पंजाब के कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने के चलते भी राज्य में चिंताएं बढ़ी हैं। ऐसे में सरकार की तरफ से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस फैसले से आवाजाही प्रभावित होगी और कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। हालांकि यह फैसला प्रदेश की टूरिज्म इंडस्ट्री की चिंताएं बढ़ा सकता है, जो लगातार कई महीनों के संकट के बाद उबरने के दौर में थी।

Most Popular