Wednesday, July 16, 2025
Homeस्वास्थ्यकोरोना वायरस दिल्ली में, इटली से लौटे शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना वायरस दिल्ली में, इटली से लौटे शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के दो नए मामले सामने आये हैँ|इसमें एक मामला दिल्ली से सामने आया है जबकि दूसरा मामला तेलंगाना से सामने आया है|दिल्ली वाले मामले में जो शख्स जानलेवा कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है वह हाल ही में इटली से लौटा है|वहीँ, तेलंगाना वाले मामले में जो शख्स कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया है वह हाल ही में दुबई से लौटा है|

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि भारत में सोमवार को कोरोना के दो नए पॉजिटिव केस आये हैँ जिनमे एक दिल्ली का है और दूसरा तेलंगाना का है|वहीँ, इन दो नए केसों के सामने आने के बाद भारत में अबतक कोरोना के पॉजिटिव केसों की संख्या कुल 5 हो गई है|हालांकि, इस समय भारत में कुल 2 लोग ही कोरोना से पीड़ित हैँ इससे पहले केरल में तीन लोग कोरोना से पीड़ित थे जिनका इलाज कर उन्हें ठीक कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बतादें कि, चीन से पैदा हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में दस्तक दे दी है|दुनिया की करीब 70 देश इससे पीड़ित हैँ|जिनमे सबसे ज्यादा ईरान, इटली फिर इसके बाद अमेरिका सहित अन्य देश इससे प्रभावित हैँ|चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या जहां 3000 पहुंच गई है वहीँ, इटली में 29 , ईरान में 54 और अमेरिका में यह संख्या 6 हो गई है|जबकि चीन सहित पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या क़रीब 90,000 के पास पहुंच चुकी है इनका इलाज चल रहा है|

Most Popular