Tuesday, July 1, 2025
Homeराजनीतिकोरोना ने प्रदेश की आर्थिकी की तोड़ी कमर ..भाजपा बना रही पार्टी...

कोरोना ने प्रदेश की आर्थिकी की तोड़ी कमर ..भाजपा बना रही पार्टी कार्यालय…6 सालों में पार्टी को मिला कौन सा कुबेर का खजाना

शिमला: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने बीजेपी पर कारोना काल में जनता के पैसे की बर्बादी कर कार्यालय बनाने का आरोप लगाया है। राठौर ने कहा कि जेपी नड्डा 22 अक्टूबर को वर्चुअल रैली के माध्यम से संगठनात्मक जिलों में अपने कार्यालय की नींव रखने जा रहे हैं। नोटबंदी से पहले भाजपा ने जमीनें खरीदी। करोड़ों का आलीशान राष्ट्रीय कार्यालय बना। भाजपा बताए पैसा कहां से आया। कारोना काल में प्रदेश और देश की आर्थिक स्थिति ख़राब है ऐसे में हिमाचल के 6 जिलों में पार्टी कार्यालय बनाने की क्या जरूरत पड़ गई।

प्रदेश में बेरोजगाररों की फ़ौज है, पर्यटन बुरी तरह प्रभावित है, कारोना से हर वर्ग प्रभावित हुआ है उनको राहत न देकर कार्यालय बनाना उचित नहीं है।उन्होंने कहा की बीजेपी ने पीएम केअर फण्ड सहित मुख्यमंत्री केअर फण्ड में कारोना के नाम से करोड़ों रुपए इकठ्ठा किए उसका कोई हिसाब नहीं। जनता पर लगातार महंगाई और अन्य करों का बोझ डाला जा रहा है। जनता को निचोड़कर आलीशान पार्टी कार्यालय बनाने के लिए पैसा कहां से आया। भाजपा साम्प्रदायिकता के नाम पर देश में ध्रुवीकरण कर रहें है। रोहतांग शिलान्यास की पट्टिका को कांग्रेस द्वारा दी गई समयावधि में नही लगाया गया तो लोकतंत्र को बचाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी।

राठौर ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में पेपर लीक हो रहे हैं। पहले पटवारी भर्ती में गड़बड़ी, पुलिस भर्ती में घोटाला अब कंडक्टर भर्ती में पेपर का लीक होना इसके पीछे कौन है। सरकार बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रही है। प्रदेश में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं। ये कैसी सरकार है जो जनता के हितों को दरकिनार कर अपने हित साध रही है। सरकार के जनविरोधी निर्णयों के ख़िलाफ़ कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। कांग्रेस पार्टी ने पार्टी के लिए फण्ड जुटाने के एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो वित्तीय प्रबंधन और संसाधनों को जुटाने का काम करेगी।

Most Popular