भारतीय जनता पार्टी प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि कांग्रेस की आंतरिक लड़ाई अब पूरी तरह से सतह पर आ गई है । प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना कि कांग्रेस अपनो के कारण ही हारी है से स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के अंदर कितनी भंयकर गुटबाज़ी है कि जिस आदमी ने प्रदेश का संगठन चलाना है वही अपनी पार्टी के नेताओं पर वार करना पड़ रहा है।कांग्रेस के लोग आपस में काली भेड़े एक दूसरे को कहते रहते है। आखिर कौन है वो काली भेड़ें जिनका कांग्रेस के अंदर बार बार जिक्र आता है इसका भी कुलदीप राठौर को खुलासा कर ही देना चाहिए।
शशि दत्त ने कहा है कि ऐसा संगठन जिसके कि दो नेता कभी आपस में एक साथ बैठ कर किसी विषय पर चर्चा नही कर सकते वो लोग सत्ता में आने के हसीन सपने देख रहे है। आये दिन एक ही विषय पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की राय और नेता प्रतिपक्ष की राय में मतभेद प्रदेश की जनता को देखने को मिलता रहता है। वास्तव में प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी में वर्चस्व की जंग चल रही है हर एक नेता अपने आपको बड़ा नेता साबित करने में लगा हुआ है और जनता में हास्य का पात्र बने रहते है।
प्रदेश प्रवक्ता शशि दत्त ने कहा कि जब से कुलदीप राठौर प्रदेश के अध्य्क्ष बने है तब से वो 2 बार प्रदेश की कार्यकारिणी बना चुके है परंतु जितने में वो कार्यकारणी बना पाते है तब तक उस कार्यकारणी को हाई कमांड भंग कर देता है । बड़ी बात तो यह है कि राठौर आज तक एक भी मीटिंग करवा पाने में सफल नही हो पाए है। जो कांग्रेस की वर्तमान स्थति को स्पष्ट करता है।
शशि दत्त ने नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस को चाहिए कि आपसी लड़ाई छोड़ कर एक एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाये जिसके लिए प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को जनादेश दिया है । और प्रदेश की जनता की सेवा करें। तथा भाजपा और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री पर टिका टिप्पणी छोड़ दें कियूंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री एक बेदाग और मेहनती छवि के अनुरूप ही कार्य कर रहे है जिसका प्रदेश की जनता उनको लोक सभा चुनाव और विधान सभा के चुनाव में प्रमाण भी दे चुकी है।
Trending Now