Monday, June 30, 2025
Homeऊनाजयराम सरकार द्बारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय ले...

जयराम सरकार द्बारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय ले रहे कांग्रेसी :अशोक कुमार

ऊना: हरोली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अशोक कुमार ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि हरोली क्षेत्र में भाजपा द्बारा करवाए जा रहे विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने में कांग्रेस के छुटभैये नेता बाज नहीं आ रहे हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आशीर्वाद से एचपीएसाईडीसी उपाध्यक्ष रामकुमार द्बारा हरोली क्षेत्र के बिदडोवाल में 20 सालों से लटके कार्यों को करवाने का श्रेय कांग्रेस के छुटभैये नेताओं द्बारा अपने आका को दिया जा रहा है जबकि यह कार्य प्रदेश की जयराम सरकार द्बारा करवाए जा रहे हैं। हरोली क्षेत्र के कांग्रेसी हल्की व घटिया राजनीति करके जनता के समक्ष हंसी का पात्र बन रहे हैं।पिछले चार सालों में हरोली क्षेत्र में प्रदेश की जयराम सरकार ने रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाने में अहम भूमिका निभाई है।हरोली मेंं हर घर तक गलियों व सडकों को पक्का करके,हर खेत व हर घर तक पानी पंहुचाकर व हर जरूरत मंद को पैंशन लगवाकर जयराम सरकार ने हरोली की जनता का दिल जीत लिया है। जिसके चलते प्रदेश की जयराम सरकार 2022 में मिशन रिपीट करेगी।

कुसुम शर्मा

Most Popular