Friday, November 22, 2024
Homeराजनीतिकांग्रेस को मिली करारी शिकस्त ..एक बार फिर चला मोदी मैजिक ...

कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त ..एक बार फिर चला मोदी मैजिक : राकेश जम्वाल

कांग्रेस का विघटन तय ..यही हाल रहा तो मात्र क्षेत्रीय दल तक रह जायेगा सीमित

शिमला : देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से भाजपा ने चार राज्य में परचम लहराया है ।कांग्रेस जहां हिमाचल में श्रद्धांजलि के नाम पर जीती चार सीटों के दम पर विधानसभा क्षेत्र में अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थी उन्हें करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है ।

भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश जम्वाल ने जारी एक बयान में उन्होंने मुकेश अग्निहोत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हिमाचल भाजपा की खुशी टेंपरेरी नहीं बल्कि कांग्रेस को 4 सीटें जीतने के बाद जो खुशी मिली थी का जवाब भाजपा ने चार सीटें गंवाने के बदले चार राज्य जीत कर दिया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस का विघटन हो रहा है उससे तय है कि एक दिन यह क्षेत्रीय दल से ज्यादा कुछ नहीं रह जाएगा। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से प्रश्न किया कि अगर प्रधानमंत्री मोदी का मैजिक चार राज्य में चल सकता है तो हिमाचल में क्यों नहीं ? आपके स्वर्गीय नेता के नाम श्रद्धांजलि से अगर उपचुनाव जीता जा सकता है तो हमारी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने तो जनहित के लिए कार्य किए हैं और जनता को सब नजर आता है। कांग्रेस को यह भी याद रखना चाहिए कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने चारों सीटें गंवा दी थी ।

उन्होंने विधानसभा सत्र में वजह बेवजह वाकआउट करने में माहिर कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज नतीजों की घोषणा के बाद हालत यह थी कि नेता प्रतिपक्ष को पूरा समय विधानसभा सत्र में सदन में बैठना पड़ा क्योंकि बाहर जाते ही पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब में कुछ कहने के लिए उनके पास नहीं था।

विधायक राकेश जमवाल ने चारों राज्यों में जीत पर प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ जीते हुए उम्मीदवारों के साथ-साथ भाजपा के कार्यकर्ता को बधाई दी जिन्होंने इस ऐतिहासिक जीत को सुनिश्चित करने के लिए दिन रात कार्य किया।

rakesh jamwal

Most Popular