Tuesday, September 17, 2024
Homeमंडीस्किल डेवलपमेंट में मंडी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

स्किल डेवलपमेंट में मंडी एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित

मंडी : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी को डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट प्लैनिंग 2020-21 के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया है। यह सर्टिफिकेट भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से दिया गया है। मंडी जिला को यह पुरस्कार कौशल विकास योजना में उत्कृष्टता के लिए दिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित अवार्ड समारोह में यह पुरस्कार ग्रहण किया। केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव राजेश अग्रवाल ने यह अवार्ड सौंपा। इस समारोह में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित रहे। बता दें कि इस अवार्ड के लिए पूरे देश के चुने गए श्रेष्ठ 30 जिलों में हिमाचल से केवल मंडी जिले का नाम चयनित हुआ था। मंडी को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस मिलने के उपरांत उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने सभी जिला वासियों को बधाई दी है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशानिर्देशों के अनुसार जिला में अभिनव योजना के माध्यम से कौशल विकास परितंत्र को मजबूत करने की दिशा में काम किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन जमीनी स्तर पर कौशल विकास कार्यों को और गति देने के लिए प्रयासरत्त रहेगा।

Most Popular