काँगड़ा पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर की ओर से आयोजित कंडक्टर (टीएमपीए) भर्ती ही नहीं, बल्कि इसका प्रश्नपत्र भी सवालों के घेरे में है। इस परीक्षा में बोर्ड ने जो भी प्रश्न पूछे हैं, उनमें से एक भी प्रश्न संबंधित क्षेत्र से नहीं है। उन्होंने कहा कि परीक्षा में जो प्रश्न पूछे गए हैं, वे हाई लेवल के हैं। प्रश्नपत्र में बोर्ड को बसों से संबंधित प्रश्न पूछने चाहिए थे। उन्होंने इस परीक्षा को रद्द करने के साथ-साथ प्रदेश सरकार को इसकी जांच करवाने की भी बात कही है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनके कार्यकाल में टीएमपीए की भर्ती हुई थी तो विपक्ष में बैठी भाजपा ने कई सवाल उठाए थे। वहीं अब जब खुद भाजपा सरकार के कार्यकाल में हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर पेपर का आयोजन कर रहा है तो प्रश्नपत्रों को परीक्षा केंद्र से मोबाइल के जरिये बाहर भेजकर लीक किया जा रहा है। बाली ने कहा कि हमारे कार्यकाल की हर भर्ती पर विपक्ष में रहते भाजपा ने लांछन लगाए थे। बिना बात भर्ती रुकवाने को मामला कोर्ट तक पहुंचाया था। लेकिन आखिर में न्यायालय ने भी इन भर्तियों को हर तरह की क्लीन चिट दी थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले जहां भाजपा सरकार में पटवारी भर्ती परीक्षा में भी गड़बड़झाला सवालों में आया तो वहीं अब कंडक्टर भर्ती परीक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि इस कंडक्टर भर्ती को रद्द किया जाना चाहिए और पेपर लीक मामले की जांच करवाई जानी चाहिए। साथ ही पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों को सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।