धर्मशाला: विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के गौरव और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हूँ। धर्मशाला को ग्रीष्म महोत्सव के रूप में इसकी पुरानी पहचान दिलाई जा रही है। विधायक जी ने कहा कि करीब एक दशक बाद धर्मशाला में ग्रीष्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से धर्मशाला के पर्यटन को पंख लगेंगे।विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि समर फेस्टीवल को शुरू करवाने का मसला उन्होंने सरस मेले के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष उठाया था। जिस पर जिला प्रशासन को आदेश जारी किए गए थे और अब 2 से 9 जून तक पुलिस ग्राउंड में समर फेस्टीवल का आयोजन होने जा रहा है। इसमें 2 से 4 जून को सांस्कृतिक संध्या होगी। पूर्व में समर फेस्टीवल के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने की पहल की गई थी, लेकिन पिछले कुछ समय से इसका आयोजन नहीं हो पाया था। पर्यटन नगरी में इस तरह के आयोजनों से पर्यटकों को प्रदेश की कला व संस्कृति से रुबरु होने का मौका मिलता है, जिसके चलते सीएम के समक्ष इस मामले को उठाया गया था। नैहरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार धर्मशाला के महत्व को जानती है। यही वजह है कि धर्मशाला के गौरव व सम्मान के लिए नए-नए कार्य किए जा रहे हैं। नैहरिया ने कहा कि धर्मशाला के विकास के लिए उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से जो भी मांगा, धर्मशाला के विकास के लिए दिया गया है। पर्यटन नगरी धर्मशाला में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत आर्कषक रेन शेल्टर बनाए जा रहे हैं। सेल्फी प्वाइंट जो कि बरसात में आए तूफान से क्षतिग्रस्त हो गया था, उसी स्थान पर हिमाचली संस्कृति की झलक बिखेरते नए सेल्फी प्वाइंट का निर्माण किया गया है। यह सेल्फी प्वाइंट पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है तथा युवा भी इस सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेने को ललायित हो रहे हैं।
Trending Now