Sunday, December 22, 2024
Homeशिमलामुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना में ढिलाई बरतने पर तीन अफसरों पर गिरी...

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना में ढिलाई बरतने पर तीन अफसरों पर गिरी गाज

शिमला : मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना को लेकर शहरी विकास विभाग के 3 अधिकारियों पर गिरी गाजशहरी विकास विभाग के अतिरिक्त निदेशक के सी गौड़ सहित तीन अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना में ढील बरतने को लेकर शहरी विकास विभाग के 3 अधिकारियों पर गाज गिर गई है और इस संबंध में उनसे कारण बताओ नोटिस जारी होगा और ढिलाई बरतने के लिए जवाब मांगा जाएगा ।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को लेकर रिव्यू किया और इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि शहरी विकास विभाग के 3 अधिकारियों द्वारा शिकायत को लेकर ढील बरतने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे इस संबंध में जिन शिकायतों का निपटारा किया गया उन शिकायत कर्ताओं को रैंडमली फोन कर उनके संतोषजनक जवाब मिलने और संतुष्ट होने को लेकर भी उनसे जानकारी जुटाई गई।
इस रिव्यु के दौरान जो बात सामने आई उसमें शहरी विकास विभाग को की गई शिकायत को ना तो लेवल वन के अधिकारी और न ही level-2 के अधिकारी और ना ही लेवल 3 के अधिकारी ने सही तरीके से निपटारा किया और ऐसे ही उसे निपटान की सूची में डाल दिया गया

मुख्यमंत्री दो माह बाद करेंगे रिव्यू
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि लोगों की समस्याओं का सही निपटारा हो इसके लिए मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन का 2 महीना बाद वे स्वयं रिव्यु लेंगे जबकि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हर एक महीने के बाद समस्याओं का रिव्यू किया जाएगा

Most Popular