रेणुका गौतम, कुल्लू : प्रदेश में आई बाढ़ के पश्चात अब जिला में बादल फटने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इसी का ताजातरीन उदाहरण है जिला की गड़सा घाटी। जिला मुख्यालय में प्राप्त सूचना के अनुसार आज प्रातः लगभग 4 बजे के करीब गड़सा घाटी के पंचनाला में बादल फटने का समाचार है। जिससे क्षेत्र के दो पटवार वृत में नुक़सान हुआ है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि बादल फटने से 5 मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा 15 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भुन्तर- गड़सा मनियार मार्ग भी कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। बादल फटने से निजी तथा सरकारी भूमि को भी नुकसान पहुंचा है, दो पुल बह गए हैं। तो कुछ मवेशियों के बहने का समाचार भी है। उपायुक्त ने बताया कि पटवारी मौके पर पहुंच चुका है और नायब तहसीलदार भुन्तर भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।