ऊना : भगवान के दर्शन के लिए भी अब हो रही कालाबाजारी। दर्शन के बदले लोगों से ऐंठे जा रहे पैसे मामला है प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी का ।
जानकारी के अनुसार प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में एक दुकान से बने चोर दरवाजे से लाइन में घुसने का रास्ता है। रविवार को मंदिर में चोर दरवाजे से दर्शन कराने के बदले एसडीएम अंब मनीष यादव से दुकान में तैनात एक व्यक्ति ने 1100 रुपये मांग लिए।
यहां से मेन बाजार में पहुंचने पर ड्यूटी दे रहे एक होमगार्ड जवान ने एसडीएम से लाइन में घुसने के लिए 500 रुपये की मांग कर डाली। इस अव्यवस्था पर भड़के एसडीएम अंब ने चार दुकानों को सील करने के आदेश दिए। हालांकि बाद में आग्रह पर चेतावनी देकर छोड़ दिया है। होमगार्ड जवान को ड्यूटी से हटा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार एसडीएम अंब मनीष यादव को चोर रास्तों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। इस पर एसडीएम ने रविवार दोपहर को चिंतपूर्णी मंदिर का औचक निरीक्षण किया। यहां सबसे पहले कुछ दुकानों के अंदर बने चोर रास्तों का निरीक्षण किया जोकि मंदिर के साथ मेन बाजार से मिलते हैं। यहां एक दुकानदार के नौकर ने शार्टकट तरीके से दर्शन करवाने की एवज में एसडीएम अंब से 1100 रुपये की मांग कर डाली।
एसडीएम दुकान के अंदर बने रास्ते से मेन बाजार पहुंचे तो श्रद्धालुओं की लाइन लगी हुई थी। यहां ड्यूटी दे रहे होमगार्ड के जवान ने एसडीएम से लाइन में घुसने के 500 रुपये मांगे। एसडीएम के नए होने के कारण दुकानदार व होमगार्ड उन्हें नहीं पहचान पाए और मामले का पटाक्षेप हो गया। एसडीएम ने बताया कि कुछ अव्यवस्थाएं मौके पर पाई गई हैं। श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रशासन प्रयासरत है।