ज़िला की शान पीहू लोकनृत्य प्रतियोगिता में जीत चुकी है राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक
रेणुका गौतम, कुल्लू : महिला दिवस पर जिला भर के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। तो वहीं जिला की नन्ही कलाकार पीहू ठाकुर को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। इससे पहले भी पीहू ठाकुर नृत्य प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर भी पदक झटक चुकी है।
गौरतलब है कि गत दिनों खंडवा स्थित रविंद्र भवन ( किशोर कुमार सभाग्रह ) में नेशनल सिंगिंग व डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश में हुआ था। यह आयोजन सिंगिंग डान्स स्पोर्ट्स परफ़ोर्मिंग आर्ट्स संघ, डान्स स्पोर्ट्स भारत महासंघ, परफ़ोर्मिंग आर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया व रितेश गोयल कॉलोनाइजर संस्थापक बालाजी ग्रूप के सौजन्य से आयोजित किया गया था। जिसमें हिमाचल सहित देश भर के प्रतिभागी शामिल हुए थे। जिला कुल्लू के जिया गांव की रहने वाली नन्हीं पीहू ठाकुर ने लोक नृत्य की जबरदस्त प्रस्तुति देकर कांस्य पदक हासिल कर जिला कुल्लू सहित प्रदेश का नाम रोशन किया।
इसी के चलते जिला प्रशासन ने छोटी उम्र में अपने हुनर का डंका बजाने वाली पीहू ठाकुर को आज देव सदन में आयोजित महिला दिवस पर सम्मानित किया। नन्ही पीहू ठाकुर का कहना है कि उन्हें नृत्य से बचपन से ही लगाव है। खासकर पारंपरिक नृत्य से उनका लगाव पहले से ही अधिक रहा है। और जो भी उपलब्धि उन्होंने हासिल की है घर में उनके माता-पिता का सहयोग उन्हें हमेशा मिला है। बेटी की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनके पिता पूर्ण ठाकुर ने कहा कि बेटियां घर की शान होती है। जिस क्षेत्र में उनका रुझान रहता है, हर माता-पिता को चाहिए कि वह अपनी बेटियों को हमेशा उत्साहित करें।