शिमला : हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बोलते हुए खुब हंगामा बरपा। भोजन अवकाश के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई। धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अभिभाषण को मात्र झूठ का पुलिंदा और प्रदेश सरकार द्वारा फैलाया जा रहा भ्रम बताया। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर कर्मचारियों को धमकियां दे रहे हैं। फ़िल्म का पर्दा गिरने वाला है। ये तानाशाही है, लोकतंत्र में सुनना पड़ता है। सीएम जयराम को कर्मचारियों से माफ़ी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज लाखों लोग क्यों सदन का घेराव कर रहे है। इसका सीधा मतलब है कि चार सालों में सरकार ने सिर्फ़ झूठ बोला है। सीएम जयराम सिर्फ और सिर्फ घोषणाएं करते जा रहे हैं जबकि धरातल पर अभी तक कुछ नजर नही आया है । उन्होंने प्रदेश में शराब माफिया, खनन माफ़िया व आबकारी नीति का मामला भी उठाया। जिस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रकट करते हुए कहा कि शराब नीति को नियमों के तहत नीलाम किया है।
कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नेता प्रतिपक्ष अग्निहोत्री ने सदन में आंकड़े रखते हुए कहा कि 4 साल में 1397 रेप , 346 मर्डर, शराब के 11288 मामले,5856 चिट्टे के मामले सामने आए। जबकि मुख्यमंत्री पर चुटकी लेते हुए कहा कि वे तो हेलिकॉप्टर से उड़ते हैं सड़कों की दशा उन्हें क्या मालूम । जबकि हिमाचल में 10658 हादसे सड़कों की खराब हालत की वजह से हुए हैं। इस पर मुख्यमंत्री जयराम ने आंकड़ों पर प्रश्न उठाए, तो अग्निहोत्री ने कहा कि यदि आंकड़े झूठ निकले, तो सदन छोड़ दुंगा,और यदि सही निकले तो सीएम राजनीति छोड़ दें।
साथ ही अग्निहोत्री ने सीएम जयराम से कहा कि कोरोना के टीके मात्र भाजपा सरकार ने ही नही लगाए रोज इसका रोना छोड़ दे आज तक बच्चे के जन्म के समय से लेकर कांग्रेस ने भी टीकाकरण करवाया है इसलिए अपनी असफलता को की ढाल कोरोना को न बनाये ।साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की । क्योंकि कोरोना से हुए नुकसान का किसी भी वर्ग को मुआवजा नही दिया गया। साथ ही अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार को यूक्रेन में फंसे बच्चों को हिमाचल लाने का प्रयास करने के लिए भी कहा ।