Sunday, September 14, 2025
Homeहिमाचलमुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2021 का उद्घाटन किया

मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2021 का उद्घाटन किया


मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पीएचडी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित शिमला में लिफ्ट के समीप कार पार्किंग एवं कमर्शियल परिसर में इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2021 का उद्घाटन किया।
जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया और इस दौरान उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए उद्योगपतियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां उत्पादों को लोकप्रिय बनाने और उत्पादों को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके घरों के समीप सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है।
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Most Popular