कुल्लू में लड्डू बांटकर प्रदेश इंटक ने मनाई खुशी
रेणुका गौतम, कुल्लू : “अब उन घफलेवाज अधिकारियों व कथित कर्मचारियों की खैर नहीं जो पांच वर्षों में कर्मचारियों को लुटले रहे और कई घफलों में शामिल रहे। प्रदेश इंटक ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों की चार्जशीट तैयार करेगी और सरकार के समक्ष पेश करेगी।” यह बात प्रदेश इंटक के कन्वीनर महिमन चंद्र ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही। उनके साथ इस दौरान प्रदेश इंटक अध्यक्ष संजय शर्मा, को-कन्वीनर सुरेंद्र शौंढा भी उपस्थित रहे।
इससे पहले इंटक ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में लड्डू भी बांटें। उन्होंने कहा कि इंटक हमेशा कर्मचारियों व मजदूरों की आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए एक ठोस नीति बनाई जाए और उन्हें ठेकेदारी प्रथा से बाहर निकाल दिया जाए। इसी के साथ आशा वर्करज के लिए भी ठोस नीति बनाई जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी परियोजना व अन्य स्थानों पर कर्मचारियों व मजदूरों का शोषण सहन नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में कुछ अधिकारी घफलों में मशगूल रहे इनके खिलाफ पूरे प्रदेश में चार्जशीट तैयार की जा रही है और यह चार्जशीट सरकार के समक्ष पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में कुछ कथित कर्मचारी काम छोड़कर भाजपा के नेता बने रहे इनकी कार्यप्रणाली पर इंटक की पैनी नजर रही है। उन्होंने कहा कि इंटक ने इन पर पूरी नजर रखी थी और भविष्य में भी कर्मचारी नेताओं को अपनी मर्यादा में रहना चाहिए।