Thursday, December 19, 2024
Homeदेशचंडीगढ़ : मनीमाजरा में कुल्हाड़ी द्वारा बेदर्दी से की महिला की हत्या.....

चंडीगढ़ : मनीमाजरा में कुल्हाड़ी द्वारा बेदर्दी से की महिला की हत्या.. संदेह के दायरे में महिला का पति…फरार

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में पिछले कुछ दिनों से हत्या के मामले कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहे हैं|इसी तरह का मामला सामने आया है|हत्या का यह मामला मनीमाजरा क्षेत्र का है|यहां, एक महिला की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई|बताया जाता है कि, महिला की हत्या कुल्हाड़ी से की गई|हत्या करने वाले ने बड़ी ही बेदर्दी से महिला पर कुल्हाड़ी से कई वार किये…..जिससे उसकी मौत हो गई|

प्रतीकात्मक चित्र

उधर, हत्या की सूचना जब मनीमाजरा थाने को मिली तो फौरन मनीमाजरा थाने के पुलिस सीएफएसएल टीम की साथ मौके पर पहुंची|पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि महिला लहूलुहान हालत में पड़ी हुई थी जिसे पुलिस ने तुरंत PGI पहुंचाया|जहां डॉक्टरों ने बताया कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है|अब फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार कर रही है|

पुलिस ने बताया कि, महिला की पहचान 42 साल की मनजीत कौर के रूप में हुई है।महिला शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है|पुलिस ने बताया कि महिला की हत्या के बाद से उसका पति जिसका नाम जरनैल सिंह है वह गायब है ऐसे में हत्या का शक उसी पर जा रहा है|फिलहाल पुलिस हत्या के इस मामले में अपनी कार्रवाई करने के साथ-साथ महिला के पति की भी तलाश कर रही है|पुलिस का मानना है कि, महिला की हत्या हो गई और उसका पति लापता है यह कुछ गड़बड़ी की ओर इशारा करता है|पुलिस ने बताया कि, जिस कुल्हाड़ी से महिला की हत्या की गई है उसे बरामद कर लिया गया है|

हत्या में प्रयोग में लाया हथियार

सुबह करीब 4:30 बजे मिली हत्या की सूचना

पुलिस के अनुसार मंगलवार अलसुबह करीब 4:30 बजे मृतक मनजीत कौर की बेटी ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी|

Most Popular