Thursday, December 19, 2024
Homeदेशचंडीगढ़: कैथल में स्कोर्पियो दुर्घटना में 6 लोगों की मौत.. सभी 20से30...

चंडीगढ़: कैथल में स्कोर्पियो दुर्घटना में 6 लोगों की मौत.. सभी 20से30 आयुवर्ग के

चंडीगढ़: हरियाणा प्रदेश के कैथल में बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी|यहां, पूंडरी-ढांड रोड पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमे 6 लोगों की मौत हो गई|दुर्घटना में मारे गए लोगों में पांच की पहचान हिसार जिले के गांव सूरेवाला के अजय पुत्र दिलबाग, रामकेश पुत्र महाबीर और अंकुश पुत्र रघबीर, बिठमड़ा का कपिल पुत्र रोहताश, हांसेवाला का सुनील पुत्र रघबीर के रूप में हुई है।इसके अलावा एक की पहचान करनाल जिले के गांव गगसीना का दीपक पुत्र बालकिशन के रूप में हुई है|इन सभी मृतकों की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है|

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, ये 6 लोग आपस में दोस्त हैं और कहीं से घूम कर अपने-अपने घर को लौट रहे थे लेकिन बीच रास्ते में इन्हे मौत खा गई|ये जिस स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आ रहे थे उसकी स्पीड काफी तेज थी|जैसे ही यह पूंडरी-ढांड रोड पर पहुंचे तो इनकी तेज रफ़्तार गाड़ी अचनाक से असंतुलित हो गई….जिसे कि ये संभाल नहीं पाए और गाड़ी रोड किनारे लगे पेड़ से जा टकराई और टकराकर पलटी कार एक नाले में गिर गई|इस दर्दनाक हादसे में स्कॉर्पियो में सवार इन 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई|

प्रदेश के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक ने इस हादसे में 6 युवकों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि यह हादसा झकझोर कर देने वाला है।मृतकों के घरों में कोहराम देखा जा रहा है|

Most Popular