पंजाब (रोपड़) : हिमाचल प्रदेश से यात्रियों को लेकर लौट रही बस प्रदेश की सीमा से सटे आनंदपुर साहिब में सुबह सवेरे हादसे का शिकार हो गई। हिमाचल प्रदेश से चंडीगढ को लौट रही, चंडीगढ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की इस बस ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को रौंद दिया।
बता दें कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की मृत्यु अस्पताल ले जाते हो गई ।चौथे व्यक्ति की हालत गंभीर है।
वहीं, इस हादसे में घायल हुए चौथे शख्स को पहले इलाज के लिए आनंदपुर सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आगे कर इलाज के लिए PGIMER रेफर कर दिया गया।
बस छोड़ फरार हुआ ड्राइवर-कंडक्टर:
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर बस को मौका-ए -वारदात पर ही छोड़ कर फरार हो गए हैं।
पुलिस ने इस सबंध में मामला दर्ज कर छानबीन और ड्राइवर-कंडक्टर की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे पेश आया।