Tuesday, July 1, 2025
Homeक्राइमचम्बा पुलिस ने बरामद की आठ किलोग्राम नशे की खेप

चम्बा पुलिस ने बरामद की आठ किलोग्राम नशे की खेप

चंबा: जिला चंबा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के अंतर्गत रविवार को एसएनसीसी फिल्ड यूनिट कांगड़ा ने कोटी के पास नाकाबंदी के दौरान सूरत पुत्र परस राम निवासी गाँव बंजाल डाकघर टिकरीगढ़ तहसील चुराह जिला चंबा उम्र 32 वर्ष के कब्जे से कुल 8.062 किलोग्राम चरस बरामद की । जिस पर उक्त व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा मे मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व मुकदमा मे आगामी अन्वेषण जारी है ।

Most Popular