Saturday, December 21, 2024
Homeशिमलाकेन्द्र ने हिमाचल को पीएमकेएसएनवाई के तहत 110.14 करोड़ किए जारी

केन्द्र ने हिमाचल को पीएमकेएसएनवाई के तहत 110.14 करोड़ किए जारी

भारत सरकार ने 27 से 29 मार्च, 2020 से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएमकेएसएनवाई) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के 8,73,838 पात्र किसानों को 174 करोड़ 76 लाख 76 हजार रूपये की राशि जारी की है।

प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि यह राशि कोविड-19 के कारण लाॅकडाउन उत्पन्न स्थिति में किसानों की सहायता के लिए जारी की गई है।

भारत सरकार ने प्रत्येक किसान को दो हजार रूपये की पांचवी किश्त निर्धारित समय से पहले जारी कर दी है जो कि अप्रैल,2020 से जुलाई,2020 की अवधि के लिए थी। इस पांचवी किश्त के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के 5,50,713 किसानों को 110 करोड़ 14 लाख 26 हजार रूपये की आगामी राशि जारी की है।

Most Popular