Monday, August 4, 2025
Homeकुल्लूसीडीपीओ से कर सकते हैं घरेलू हिंसा की शिकायत: डीसी

सीडीपीओ से कर सकते हैं घरेलू हिंसा की शिकायत: डीसी

रेणुका गौतम

कुल्लू : लाॅकडाउन एवं कफ्र्यू के दौरान महिलाओं से घरेलू हिंसा से संबंधित मामलों के समाधान के लिए कुल्लू जिला में भी टास्क फोर्स का गठन किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अधीन गठित इस टास्क फोर्स में खंड स्तर पर सभी सीडीपीओ यानि बाल विकास परियोजना अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिलाधीश डा. ऋचा वर्मा ने बताया कि लाॅकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामलों के समाधान के लिए इन सीडीपीओ के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सीडीपीओ आनी विपाशा भाटिया के मोबाइल नंबर 86269-08087, सीडीपीओ बंजार कृष्ण लाल शर्मा 98160-75245, सीडीपीओ कटराईं गजेंद्र ठाकुर 94189-58172, सीडीपीओ कुल्लू शिव सिंह वर्मा 78072-88947 और सीडीपीओ नित्थर धर्मपाल सिंह के मोबाइल नंबर 82191-02062 पर संपर्क किया जा सकता है।

Most Popular