Saturday, September 7, 2024
HomeshimlaCBI ने रिश्वत लेते धरा सीजीएसटी निरीक्षक

CBI ने रिश्वत लेते धरा सीजीएसटी निरीक्षक

सीबीआई ने केंद्रीय माल और सेवा कर (सीजीएसटी) शिमला के निरीक्षक अक्षय धीमान को 8 हजार की रिश्वत लेते सोलन में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के हाथा आए सीजीएसटी इंस्पेंक्टर ने सोलन की एक निजी फर्म के प्रबंधक से सीजीएसटी क्लैम सैटल करने की एवज में 8 हजार रूपयो की रिश्वत की मांग की थी। सीजीएसटी इंस्पेंक्टर ने कंपनी के कर्ताधर्ता को कहा कि वे गलत व्यवसाय कर रहे हैं और वास्तव में माल का परिवहन नहीं कर रहे हैं। अगर वे व्यवसाय करना जारी रखन चाहते हैं तो उन्हें अवैध रिश्वत देनी होगी अन्यथा उनका जीएसटी नंबर रद्द कर दिया जाएगा। कंपनी प्रबधन की तरफ से इस बारे में सीबीआई को सूचना दी गई। सीबीआई ने जाल बिछाया और सीजीएसटी शिमला के निरीक्षक अक्षय धीमान को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया सीबीआई आरोपी इंसपेक्टर को सीबीआइ अदालत में पेया करेगी और सीबीआई रिमांड की मांग करेगी ।

Most Popular