Friday, November 22, 2024
Homeमंडीसावधान : सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में एक साथ लंच-चायपान किया होगी...

सावधान : सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में एक साथ लंच-चायपान किया होगी कार्रवाही

  कोरोना संक्रमण के मामलों में मंडी जिला प्रदेश में सबसे आगे होने के कारण जिला प्रशासन ने एहतियातन कड़े फैसले लिए हैं। जिले के सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में एक साथ लंच और चायपान करने पर रोक लगा दी गई है। पिछले तीन दिन में ही मंडी जिले के स्कूलों में करीब 133 विद्यार्थी और 100 शिक्षक संक्रमित पाए गए हैं। डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागाध्यक्षों को अधीनस्थ कार्यालयों में निर्देशों का कड़ाई से पालन करने को कहा है। कोविड प्रोटोकाल को लेकर लापरवाही सामने आने पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। डीसी ने  उपायुक्त कार्यालय में जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति और बचाव के उपायों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जिले के शिक्षण संस्थानों में एकसाथ बड़ी संख्या में अध्यापकों और विद्यार्थियों के संक्रमित होने के मामले में भी जांच बैठा दी है। संबंधित एसडीएम को इसके पीछे के कारणों का पता लगाकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। स्कूल स्टाफ का कोविड एसओपी का ठीक से पालन न करने, लापरवाही बरतने जैसे पहलुओं की भी छानबीन की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने को कहा है। शिक्षा विभाग को खास निर्देश डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कोविड प्रोटोकाल का सही तरीके से पालन सुनिश्चित बनाने को कहा। कहा कि एक साथ बैठकर चाय पीने एवं खाना खाने से संक्रमण के प्रसार का खतरा कई गुना बड़ा जाता है। इसलिए दो गज की दूरी रखने के साथ ही लगातार मास्क पहना जाए। समय-समय पर हाथ सैनिटाइज करें या धोते रहें। मंडी में 3896 संक्रमित, 1061 एक्टिव केस, मंडी जिले में अब तक 42328 सैंपल जांचे गए हैं। इनमें कुल 3896 मामले पॉजिटिव पाए गए ।

Most Popular