सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले स्थित पांवटा साहिब उपमंडल में एक अज्ञात कार ने दो महिलाओं को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों महिलाएं इस हादसे में बहुत जख्मी हुई हैं। ऐसे में उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद, एक अधिक गंभीर महिला को आगामी इलाज के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।
बताया गया कि यह हादसा उस वक्त पेश आया जब (40) बबली देवी पत्नी जागा राम निवासी भूपुर पांवटा साहिब और सत्या देवी पत्नी सुरेश निवासी बाता मंडी पांवटा साहिब उद्योग से काम करके वापिस घर लौट रही थी।
इसी दौरान बाता पुल के पास उलटी दिशा से आ रही एक तेज़ रफ़्तार कार ने दोनों महिलाओं को टक्कर मार दी और इसके बाद कार चालक महिलाओं की मदद करने के बजाय मौके से भाग निकला।
वहीं, हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह घायल हुई महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया। बतौर रिपोर्ट्स, प्राथमिक उपचार के बाद सत्या देवी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रैफर किया गया। उधर, डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।


