ठियोग के पराला में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कार नंबर एचपी 10ए-9356 शुक्रवार सुबह देहा से सैंज की तरफ जा रही थी कि अचानक पराला में लीलू पुल के पास 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। कार में एक ही व्यक्ति सवार था। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान 43 वर्षीय बलदेव पुत्र दीप राम निवासी गांव शिरघुली डाकघर देहा तहसील ठियोग के रूप में हुई है।