पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जसूर के पास छतरोली में कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा काफी भयानक था। बाइक नंबर एचपी 38 एफ 4482 और कार का नंबर एचपी 54 सी 6713 की आमने सामने टक्कर हुई है। वाहन नूरपुर व जवाली के हैं।
पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर के तहत आते राष्ट्रीय राजमार्ग पठानकोट-मंडी के राजा का बाग में वीरवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक कार और बाइक की भिड़ंत हुई। बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मृतक का शव घटनास्थल से दस फ़ीट दूर जाकर गिरा। वहीं कार सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से जा टकरा गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार घटना वीरवार दोपहर साढ़े तीन बजे राजा का बाग में उस समय हुई जब बाइक सवार एचपी 38 एफ 4482 जसूर से कंडवाल की ओर जा रहा था तो कार एचपी 54 सी 6713 सवार पठानकोट से जसूर की ओर जा रहा था। राजा का बाग में वाहनों के बीच अचानक जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसके चलते बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल मदन सिंह, नरेश कुमार व सुनील चौधरी मौक़े पर पहुंचे। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को नूरपुर अस्पताल भिजवाया गया है। दुर्घटना में मृतक का चेहरा बुरी तरह क्षत विक्षत हो गया है। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सोनू विंदेश्वरी निवासी नजदीक चर्च वीरू भैया, ठाणे महाराष्ट्र के तौर पर हुई है, जो नूरपुर के चौगान में एक फर्नीचर की दुकान पर कारीगर का काम करता था।