शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हो रही कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने हैं। इस सब के बीच खबर सामने आई है कि राज्य सचिवालय में आयोजित इस महतवपूर्ण बैठक में प्रदेश सरकार ने दो अहम् फैसले लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश की जयराम सरकार ने खेल नीति पर बड़ा फैसला लिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बैठक में हिमाचल की नई खेल नीति को अपनी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में ऊर्जा नीति को भी हरी झंडी दे दी गई है।
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार हो रहे कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार के बीच आज हो रही इस बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा पाबंदियां बढाने समेत कई फैसले लिए जा सकते हैं। वहीं, प्रदेश सरकार खाली पड़े कुछ पदों पर भर्ती करने का भी ऐलान कर सकती है।