Saturday, April 5, 2025
Homeशिमलासी.बी. बरोवालिया ने हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त के रूप में ली शपथ

सी.बी. बरोवालिया ने हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त के रूप में ली शपथ

शिमला ; न्यायमूर्ति चंद्रभूषण बरोवालिया (सेवानिवृत्त) ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित एक समारोह में हिमाचल प्रदेश के लोकायुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की।

राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में मुख्य सचिव आर.डी. धीमान ने शपथ ग्रहण कार्यवाही का संचालन किया तथा राज्यपाल की ओर से जारी वॉरेंट ऑफ अप्वाइंटमेंट पढ़ा।

राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा ने शपथ पत्र पर लोकायुक्त के हस्ताक्षर प्राप्त किए।

इस अवसर पर लेडी गवर्नर अनघा आर्लेकर, जस्टिस एल.एस. पांटा, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश तथा हिमाचल प्रदेश के पूर्व लोकायुक्त, पूर्व न्यायाधीश, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Most Popular