Tuesday, July 1, 2025
Homeस्वास्थ्यकोरोना को रोकने में प्रभावी होगा बुरांश के फूल का अर्क.. शोध...

कोरोना को रोकने में प्रभावी होगा बुरांश के फूल का अर्क.. शोध में हुआ साबित

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में पाया जाने वाला बुरांश या यूं कहें रोडोडेंड्रोन अरबोरियम नामक फूल कोरोना से लड़ने के लिए काफी कारगर साबित हुआ है। यह जानकारी आईटीआई मंडी व आईसीजीईबी यानी इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी के शोधकर्तायों ने साझा की है। इस रिसर्च की जानकारी व परिणाम हाल हीं में प्रकाशित हुए ‘बायोमोलेक्यूलर स्ट्रक्चर एंड डायनेमिक्स’ नामक जर्नल में दी गई है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दो सालों तक बुरांश के फूल पर चले शोध अध्ययन में पाया गया है कि इसमें फाइटोकेमिकल पाया जाता है। फूल की पंखुडियों में उचित मात्रा में क्रॉनिक एसिड और इसके डेरिवेटिव पाए जाते हैं। जो वायरस से लड़ने के लिए काफी प्रभावी हैं। इसी वजह से इससे बनने वाला अर्क कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए काफी कारगर साबित हुआ है।

यह फूल मूलतः हिमालयी क्षेत्रों में गर्मियों के मौसम में खिलता है। इस दौरान स्थानीय लोग इसे तोड़कर सूखा कर अपने घरों में रख लेते हैं। ताकि साल भर तक इसे इस्तेमाल किया जा सके।  

बता दें कि दो सालों तक चले शोध अध्ययन की टीम का नेतृत्व आईआईटी मंडी के बायोएक्स सेंटर, स्कूल ऑफ बेसिक साइंस के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. श्याम कुमार मसाकापल्ली और डॉ. रंजन नंदा, ट्रांसलेशनल हेल्थ ग्रुप और डा. सुजाता सुनील, वेक्टर बोर्न डिजीज ग्रुप, इंटरनेशनल सेंटर फॉर जेनेटिक इंजीनियरिंग एंड  बायोटेक्नोलॉजी, नई  दिल्ली ने किया है।

जबकि, शोध-पत्र के सह-लेखक डॉ. मनीष लिंगवान, शगुन, फलक पहवा, अंकित कुमार, दिलीप कुमार वर्मा, योगेश पंत, लिंगराव वी.के. कामतम और बंदना कुमारी हैं। यहां तक की शोधकर्ताओं ने एक्सपेरिमेंट कर यह भी दिखाया कि पंखुड़ियों के अर्क की गैर-विषाक्त खुराक से वेरो ई 6 कोशिकाओं में कोविड-19 संक्रमण को रोकता है।

Most Popular