शिमला उपनगर के डाक विभाग के कर्मचारी द्वारा एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है । जिसकी जानकारी वरिष्ठ डाक अधिकारी बाली राम
शिमला शाखा द्वारा शिकायत संख्या 180/19 पुलिस को दी गई ।यह मामला 409ओर 420 के अन्तर्गत दर्ज किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक विभाग के कर्मचारी खेमराज निवासी शाकरा तह करसोग मंडी जोकि डाक सहायक के पद पर उपडाकघर मशोबरा में कार्यरत है द्वारा एक बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है ।जिसमे घोटाला राशि 1908800 के करीब बताई जा रही है। गौरतलब है कि घोटाले की जानकारी पोस्ट आफिस की चेकिंग के दौरान वरिष्ट अधिकारी की जानकारी में आई।
उक्त घटना की पुष्टि ASI इंदर सिंह पुलिस स्टेशन मशोबरा ने की है ।