Friday, November 22, 2024
HomeशिमलाBreaking : 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान हुए बंद

Breaking : 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान हुए बंद

शिमला : हिमाचल में सभी शैक्षणिक संस्थान 4 अप्रैल तक बंद कर दिए गए है । सरकार ने स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, तकनीकी संस्थानों को बंद करने का फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण लिया है ।

जिन स्कूलों और कॉलेजों में परीक्षाएं चल रही हैं उनमें भी छात्र और स्टाफ आएगा। बोर्डिंग स्कूलों में होस्टल सुविधा जारी रहेगी। होली को लेकर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपील करते हुए कहा कि लोग घरों में ही अपने परिवार के साथ होली मनाएं। होली के सार्वजनिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे।

प्रदेश में 23 मार्च से मेलों के आयोजनों पर रोक लग गई है। सांस्कृतिक-धार्मिक कार्यक्रमों और सार्वजनिक लंगरों पर भी रोक लगा दी गई है। निजी कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग शिरकत नहीं करेंगे या इंडोर कार्यक्रमों में क्षमता के 50 प्रतिशत लोग ही आ सकेंगे।

तीन अप्रैल को हिमाचल में सरकारी छुट्टी घोषित की गई है। दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है और चार अप्रैल को रविवार। सरकारी विभागों में तीन दिन की छुट्टियां इकठी कर दी हैं।

Most Popular