शिमला : शिमला पुलिस ने तारा देवी टूटू बाईपास पर एक युवक को 5.18 ग्राम चिटटा के साथ गिरफ्तार
किया है । युवक की उदित ठाकुर बडहेरी
के मजठाई गांव का रहने वाला है । बालुगंज पुलिस ने गश्त के दौरान टूटू बाईफ्रिकेशन पर कार नंबर एचपी 51-1965 को चैकिग के लिए रोका तो उसमे सवार उक्त युवक के पास 5.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है ।
पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीएंडपीएस
एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लिया है ।