Sunday, September 15, 2024
Homeकुल्लूसामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी व ब्लड बैंक कुल्लू के तत्वाधान...

सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी व ब्लड बैंक कुल्लू के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन

रेणुका गौतम

प्रेम ठाकुर ने किया अपने जीवन का 66 वां रक्तदान ।
कुल्लू
: सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी व ब्लड बैंक कुल्लू के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का जिला कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में आयोजन किया गया जिला कुल्लू के एकमात्र ब्लड बैंक में पिछले कई दिनों से ब्लड कैंप ना लगने की वजह से रक्त की खासी कमी चल रही है वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की संख्या भी बहुत अधिक है जिसमें डिलीवरी केस व ऑपरेशन के मामलों में रक्त की हमेशा जरूरत पड़ी रहती है ।री इमेजिन जिंदगी संस्था पिछले 2 हफ्ते से लगातार इन जरूरतमंदों के लिए रक्त मुहैया करा रहा है और इसी संदर्भ में आज एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक कुल्लू किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला कुल्लू अस्पताल के अमित कुमार ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की तत्पश्चात जिला लाहुल स्पीति के चौखंग गांव निवासी व मनाली के प्रसिद्ध व्यवसाई प्रेम ठाकुर ने मनाली से कुल्लू पहुंच अपने जीवन का 66 वां रक्तदान किया वहीं रक्तदान शिविर में अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की राष्ट्रीय संयोजिका रजनी ठुकराल ने क्षत्रिय अस्पताल कुल्लू में 25 बर्षीय चंचला सुपुत्री श्री रामलाल मणिकर्ण निवासी के शरीर मे मात्र 4:5 ग्राम खून की मात्रा रह गई थी व इस बिटिया को O+ve ब्लड की आवश्यकता थी ,रजनी ठुकराल ने तुरंत ब्लड बैंक पहुंच रक्तदान कर चंचला को नवजीवन दिया वहीं अखाड़ा बाजार के व्यवसाई अक्षय सूद में बेहद रेयर ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव दान कर एक महिला के डिलीवरी में अपना बेशकीमती अंशदान दिया । इस रक्तदान शिविर में कुल्लू कॉलेज व री इमेजिंग जिंदगी संस्था के कुछ युवतियों ने भी भाग लिया लेकिन एक फिट रक्तदाता के शरीर में 12 पॉइंट 5 ग्राम हीमोग्लोबिन का होना बेहद जरूरी होता है जो इन युवतियों में नहीं पाया गया सभी युवाओं के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा 11 ग्राम से 12 ग्राम तक ही पाया गया जिस कारण यह आज के रक्तदान शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर पाए। 12 लोगों ने आज के इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में अपनी आहुति दी व 12 मरीजों को नवजीवन देकर मानवता की सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की री इमेजिन संस्था के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर का कहना है कि उनकी संस्था रक्तदान के क्षेत्र में पिछले 8 साल से निरंतर कार्य कर रही है और पिछले 8 साल में अब तक 10000 यूनिट से अधिक रक्त दान कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा चुका है और आने वाले समय में यह निस्वार्थ सेवा हमेशा जारी रहेगी उन्होंने अपील की है कि लोगों के मन में रक्तदान के प्रति डर रहता है कि रक्तदान करने से कमजोरी आ जाती है लेकिन रक्तदान के फायदे अनेक हैं इससे कोई कमजोरी नहीं आती बल्कि रक्तदान करने से इंसान के शरीर में नए सेल्स भी बनते हैं जो कि उसको कई खतरनाक बीमारियों जैसे कैंसर हृदय गात जैसे घातक बीमारियों से बचने में मददगार साबित होता है।

Most Popular