धर्मशाला/विजय ठाकुर
भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संपन्न हुए चुनाव
भारतीय मजदूर संघ व्यापार प्रकोष्ठ ब्लॉक फतेहपुर के चुनाव आज शनिवार को कृषि विभाग कार्यालय के प्रांगण में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संपन्न हुए जिसमें ब्लॉक फतेहपुर से संबंधित युवा विनोद लवलु को सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया । भामसं व्यापार प्रकोष्ठ ब्लॉक फतेहपुर के चुनाव भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मदन राणा की अध्यक्षता में संपन्न हुए।
इस अवसर पर विनोद लवलु को प्रधान, सुनील शर्मा को उपप्रधान, रिकी शर्मा को सह सचिव, राजेश्वर पठानिया को प्रेस सचिव, किशोरीलाल मुख्य सलाहकार, मनजीत पठानिया महासचिव, रविंद्र राणा वरिष्ठ उपप्रधान तथा जगदीश कुमार को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रधान विनोद लवलु ने कहा कि भामसं व्यापार प्रकोष्ठ ब्लॉक फतेहपुर का जो एक छोटा सा पौधा लगाया गया है यह फल रूपी पौधा आने वाले समय में छोटे छोटे व्यापारियों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएगा तथा उनकी हर समस्या को दूर करने का पूरा प्रयास करेगा।इस मौके पर व्यापारी वर्ग सहित सैंकडों लोग मौजूद रहे।