Friday, November 22, 2024
Homeसिरमौरचुनाव से पहले भाजपा का मास्टर स्ट्रोक..गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा

चुनाव से पहले भाजपा का मास्टर स्ट्रोक..गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा

सिरमौर:- हाटी समुदाय पांच दशकों से जनजातीय दर्जा देने की मांग कर रहा था. इस फैसले के बाद 1 लाख 60 हज़ार लोगों को फायदा मिलेगा गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय जनजातीय दर्जा देने को केंद्रीय मंत्री मंडल ने मंजूरी दे दी है. गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा भी मिल गया है. केंद्रीय जनजातीय विभाग ने हिमाचल सरकार की ओर से भेजे गए ड्राफ्ट को पहले ही मंजूरी दे दी थी. जिसको आज केन्द्रीय मंत्री मंडल ने भी मंजूरी दे दी गई है.

1967 में उतराखंड के जोनसार बाबर को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा दे दिया गया था. लेकिन गिरीपार का क्षेत्र बंचित रह गया था. 55 साल बाद 14 जातियों को इसका लाभ मिलेगा. हाटी समुदाय की 144 पंचायतों को इसका लाभ मिलेगा. हालांकि अनुसूचित जाति के लोग इसका विरोध कर रहे हैं . अब देखना होगा कि भाजपा के इस मास्टर स्ट्रोक का किसको फ़ायदा मिलेगा.

Most Popular