Thursday, April 25, 2024
Homeकांगड़ाकोरोना वैक्सीन के नाम पर वोट हड़पने की कोशिश कर रही भाजपा...

कोरोना वैक्सीन के नाम पर वोट हड़पने की कोशिश कर रही भाजपा : जीएस बाली

 कांगड़ा : बिहार चुनाव के मद्देनजर कोरोना वैक्सीन को लेकर कंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान की देशभर में निंदा हो रही है। कांग्रेस ने भी वित्त मंत्री के बयान को लेकर भाजपा को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पूर्व मंत्री जीएस बाली ने भी भाजपा पर हमला बोला है। पूर्व मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्‍यम से बयान जारी किया। बाली ने कहा भारत के लोगों को कोरोना वैक्सीन भी तब मिलेगी, जब राज्यों में चुनाव जीतकर भाजपा सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा बिहार चुनाव का भाजपा घोषणापत्न कहता है कि हर बिहारी को कोरोना वैकसीन का टीका लगाया जाएगा। महामारी दिनों दिन बढ़ रही है, देश में पीड़ितों का आंकड़ा दुनिया में टॉप करने वाला है। थाली बजाने के हथकंडे फेल हो चुके हैं और देश की जीडीपी रस्ताल में चली गई है। सरकारी संस्‍थाओं को एक-एक कर बेचा जा रहा है। डिग्रियां लेकर आ रहे नौजवानों के लिए न रोज़गार उपलब्ध है, न नीति, न भविष्य की रूपरेखा। इतने बड़े संकट के बीच कोरोना वैक्सीन के नाम पर वोट हड़पने का जुमला तैयार करके परोस दिया। यही आपदा में अवसर की बात है। दुख का विषय है कि हर गंभीर स्थिति को मज़ाक़ और लाभ के तौर पर देखा जा रहा है।

Most Popular