कहा नहीं सुनी जा रही जनता की आवाज
रेणुका गौतम, कुल्लू : जिला भाजपा कुल्लू द्वारा आज सड़कों पर उतरकर स्थानीय प्रशासन और स्थानीय नेतृत्व के खिलाफ हल्ला- बोल किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में जिला भर से भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए। और प्रदेश सरकार सहित स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
जिला भाजपा अध्यक्ष अमित सूद ने स्थानीय विधायक सुन्दर सिंह के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई और कहा कि जिस तरह से मौजूदा समय में क्षेत्र में सड़कों के हालात खराब है, शहर में जगह-जगह कूड़े- कचरे के ढेर लगे हैं और साथ ही दशहरा मैदान में सौंदर्यीकरण के नाम पर मनमर्जी से खुदाई का कार्य करवाया जा रहा है, तो ऐसे में स्थानीय विधायक कोई उचित कदम क्यों नहीं उठा रहे। साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन भी इस मुद्दे पर उन द्वारा उठाए गए सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहा। लेकिन इन सब का खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।
तो साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम शर्मा भी इस मौके पर मीडिया से मुखातिब हुए और प्रदेश सरकार सहित स्थानीय विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने भी स्थानिक विधायक पर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर लापरवाह रहने के आरोप लगाया।