भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी पर तीव्र गति से आक्रमण किया जा रहा है कांग्रेस पार्टी के कई धर्मों एवं प्रदर्शनों को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग माध्यम पर उनको घेरा जा रहा है सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा सच्चाई दिखाई जा रही है जो कि कांग्रेसी नेताओं ने स्वयं डाली है जैसे एक चित्र में कांग्रेश के शिमला ग्रामीण के विधायक एवं पदाधिकारी विक्रमादित्य सिंह ने अपने कार्यक्षेत्र युवाओं के साथ चर्चा करते हुए चित्र डालें उसमें 6 गज की दूरी कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है।
इसी प्रकार कांग्रेस द्वारा किए गए हरिपुर के धरने की एकजुटता दी गई है जिसके अंदर भी सामाजिक दूरी का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
भाजपा के ऑफिशियल पेज से भी इन चित्रों का हवाला दिया गया है एक वीडियो भी अपलोड की गई है जिसमें बताया गया है, “यह होता है अनुभव। वीरभद्र जी अपने अनुभव से यह समझते हैं की कोरोना महामारी एक बहुत ही मुश्किल घड़ी है, जिसमें सभी को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह समझकर उन्होंने जयराम सरकार के प्रयासों की तारीफ़ की। वहीं उनके बेटे विक्रमादित्य जी अर्थव्यवस्था व विभाग किस प्रकार चलते हैं की कोई जानकारी ना होते हुए बेतुकी बयानबाज़ी करने में व्यस्त हैं। “
देखा जाए तो यह सारे वार शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह पर किए गए हैं।
वहीं भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा राधिम धर सूद ने विक्रमादित्य द्वारा आये दिन सरकार के हर काम तथ्य टिप्पणी व सरकार चलाने की लिए आर्थिक ज्ञान देने को अनुभव हीनता का प्रमाण बताते हुए कहा उन्हें बयानबाजी देने से पहले अपने गिरेबान मैं झांकना चाहिए हाल ही मै प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल चार्जशीट का हवाला देते हुए महिला मोर्चा अध्यक्षा ने उनसे पूछा कि पिता पुत्र द्वारा मिलकर जब मनी लॉड्रिंग का इतना बड़ा घोटाला किया गया था तो उस वक्त ये सारा ज्ञान घास चरने गया था रशिम धर सूद ने कहा कि भाजपा की सरकार चाहे केंद्र मैं हो प्रदेश मैं विपरीत स्थितियो मैं भी आम जनता की हर परेशानी का समाधान करके हर संभव सहायता कर रही हैं केन्द्र और प्रदेश सरकार की अनेकों योजनाओ से हर वर्ग को कोई न कोई आर्थिक सहायता दी गई जिसको कांग्रेस पार्टी के नेता हजम नही कर पा रहे जिससे ये पार्टी देश हो या प्रदेश मैं दिशा हीन और नेतृत्व हीन बन कर रह गई है इनके अपने नेताओँ और कार्यकर्ताओं का धम घुट रहा हैं महिला मोर्चा अध्यक्षा ने नसीहत देते हुए कहा कि अभी भी समय है विपक्ष की गरिमा को निभाते हुए सकारात्मक कार्य करे ताकि बची खुची साख तो बच जाए।
Trending Now